इंदौर एयरपोर्ट से इसी महीने इंटरनेशनल एयर कार्गो सेवा शुरू होगी। अब इंदौर से सीधे विदेशों में उत्पाद भेजना आसान होगा। इंटरनेशनल कार्गो की तैयारियों को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने शनिवार को एक्सपोर्टर्स, कार्गो प्रबंधन, एयरलाइंस के अधिकारियों एवं उद्योगपतियों की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी दौरे पर इसका उद्घाटन कर सकते हैं।
सांसद लालवानी ने बताया इंटरनेशनल एयर कार्गो के कारण कारोबार और शहरों की तेजी से तरक्की हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने इंदौर को एयर कार्गो के रूप में बड़ा तोहफा दिया है। लगातार हम इसकी मांग कर रहे थे।
इंटरनेशनल कार्गो की शुरुआत के पहले एक्सपोर्टर्स और उद्योगपतियों से मिलकर समस्याएं और अवसर पर बात करना चाहते हैं। इसी को लेकर यह बैठक बुलवाई है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान के संकल्प को पूरा करने की दिशा में ये बड़ा कदम होगा और इससे इंदौर से सीधे विदेश में एक्सपोर्ट आसान होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KgUppQ December 12, 2020 at 05:06AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments