STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्नी ने भगोड़ा बताकर दहेज का झूठा केस दर्ज कराया, मैं ड्यूटी करूं या केस से लड़ूं

माइनस 12 डिग्री तापमान। बर्फीले रास्ते। ठंड इतनी के हाथ-पैर गलने लगते हैं। ऐसी विपरीत परिस्थिति में हम देश की रक्षा के लिए कुपवाड़ा (पाकिस्तान बॉर्डर) पर ड्यूटी करते हैं। लेकिन मेरी पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए झूठे केस की वजह से मैं तनाव में हूं। पत्नी ने भगोड़ा बताकर दहेज का झूठा प्रकरण दर्ज कराया है। मैं बॉर्डर पर ड्यूटी करूं या झूठे केस से लड़ूं।

मेरी शादी 29 जून 2018 को ग्वालियर निवासी युवती से हुई थी। शादी के 15 दिन बाद से ही पत्नी मेरे घर वालों को दहेज के झूठे केस में फंसाने की धमकियां देने लगी। जब मैं छुट्टी पर था, तब मुझे पता चला कि इसका किसी लड़के के साथ संबंध है। मेरे समझाने के बाद भी वह नहीं मानी और उसने कहा कि वह मेरी सर्विस रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा कर पूरी संपत्ति का अपने नाम कर लेगी।

मेरी पत्नी ने यह भी कहा कि उसकी शादी मुझसे उसकी मर्जी के बगैर कर दी गई है, वह किसी से प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है। मुझे जान से मारने की धमकियां भी पत्नी और उसके घर वालों ने दी। मेरी पत्नी झूठा दहेज का केस करके मेरा करियर खराब करना चाहती है। वह मेरे घर के सारे जेवरात लेकर अपने चाचा के साथ ग्वालियर भाग गई। वह गर्भवती भी थी। बाद में पता चला कि उसने ग्वालियर जाकर चुपचाप गर्भपात भी करवा लिया। चूंकि मेरी पत्नी का चरित्र ठीक नहीं है। इसलिए मैं उसे अपने साथ अब नहीं रख सकता हूं। इसलिए वह मुझे और मेरे घर वालों को जानबूझकर परेशान कर रही है।

मेरी मां ने मेरी पत्नी द्वारा झूठे दहेज प्रकरण के आवेदन देने से पहले चिमनगंज मंडी तथा महिला थाने में भी आवेदन दिए थे। मेरे द्वारा भी अपने कमांडिंग अफसर को यह पूरा मामला बताया गया तथा गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी मैंने पत्र लिखकर अपनी समस्या के बारे में बताया है। मेरी पत्नी और ससुराल वाले खासकर उसका चाचा मेरी हत्या करवाना चाहते हैं। जिससे कि वह मेरी सारी संपत्ति को अपने नाम कर सकें। मैं अभी जमानत पर हूं। पत्नी मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है, जिससे मुझे देश की सेवा करने में परेशानी हो रही है। मैं सीमा पर ड्यूटी करूं या झूठे केसों से लड़ूं। कृपया मेरी मदद करें। - जैसा कि लांसनायक (से.पु.) राहुल श्रीवास ने दैनिक भास्कर को बताया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राहुल श्रीवास


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3peXCFG December 23, 2020 at 05:15AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC