ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब कचरे के निपटान के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत काम किया जा रहा है। इसके तहत सीहोर जनपद की ग्राम पंचायत बिलकिसगंज में घर-घर से निकलने वाला गीला और सूखा कचरे को एकत्रित किया जाएगा। इसके सेग्रेसन शेड पर इसे एकत्रित कर सुखाया जाएगा। इसके बाद इसमें से निकलने वालीं प्लास्टिक की बोतल, कपड़ा और धातु को अलग-अलग कर उसे बेचा जाएगा। इससे पंचायत की आय अलग से निकलना शुरू हो जाएगी। इस प्रयोग के परिणाम यदि सार्थक आते हैं तो इसे पूरे जिले में लागू किया जाएगा। साथ ही इसकी डीपीआर भी तैयार की जा रही है।
महाराष्ट्र की संस्था करेगी सहयोग : ग्राम पंचायत बिलकिसगंज में राज्य स्वच्छता मिशन के तहत ठोस व तरल अपशिष्ट के लिए बीएनपी संस्था व ग्रीनी संस्था पूना महाराष्ट्र से सहयोग से कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसके लिए पूरे जिले के जनपद क्षेत्र के ब्लॉक समन्वयक, उपयंत्री व ग्राम पंचायत सचिव की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इसमें ग्रीनी संस्था के प्रमुख सुनील भोंडगे ने सभी को प्रशिक्षण दिया।
गांव मे घूमकर जाना कि कचरे का कैसे प्रबंध करते हैं ग्रामीण : संस्था के सदस्यों ने ग्राम बिलकिसगंज में घर-घर जाकर कचरे के विषय में ग्रामीणजनों से संवाद किया। साथ ही उनसे गीला और सूखा कचरे के प्रबंध के बारे में जानकारी ली।
इसके बाद उक्त कचरे के निपटान के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। साथ ही ग्रामीणों को इस कचरे के प्रबंधन के लिए भी बताया जा रहा है।
10 से 15 दिन में ग्रेडर मशीन से करेंगे खाद तैयार
गीले कचरे के निपटान के लिए बीएनपी संस्था ग्रेडर मशीन के माध्यम से टुकड़े कर उस पर बायो केमिकल का छिड़काव कर 10 से 15 दिन में खाद तैयार कर सकते हैं। इससे प्रतिदिन सूखे व गीले कचरे का निपटान समुचित तरीके से हो सके। ठोस व तरल अपशिष्ट के प्रबंधन में माडल रूप में प्रेरणादायक साबित हो सके। इस कार्य पहल कलेक्टर अजय गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, जनपद सीईओ सीहोर दिलीप जैन, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन विकास वाघाड़े ने की।
100 पंचायतों में होगा काम
^मप्र में इसे मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। बिलकिसगंज पंचायत से शुरुआत की है। 100 पंचायतों में भी इसका काम शुरू करेंगे। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
-हर्ष सिंह, जिला पंचायत सीईओ
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38h32cl December 19, 2020 at 05:23AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments