आजाद भारत के अब तक के इतिहास में मोदी सरकार के 6 वर्ष के कार्यकाल को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। इस सरकार ने कई पुराने कानूनों को खत्म किया तो देश की सबसे बड़ी और जटिल समस्या धारा 370 को खत्म कर दिया। किसानों के लिए भी इस सरकार ने अभूतपूर्व योजनाएं तैयार की हैं, जिनसे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। यह बात शुक्रवार को भाजपा कराहल और गोरस मंडल के प्रशिक्षण वर्ग में आयोजित सत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने कही।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने संकल्प पत्र और घोषणा पत्र में जो वादे किए थे वह उन्हें पूरा करने के लिए दृढसंकल्पित हैं और समय के साथ इन घोषणाओं को पूरा भी किया जा रहा है। आर्थिक सुधार में भी इस सरकार द्वारा लगातार सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। रोजगार और कृषि क्षेत्र में भी मोदी सरकार तेजी से विकास कार्य कर रही है। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल आचार्य, राजेश सोलंकी, हरीसिंह और कराहल व गोरस मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mN0bhl December 05, 2020 at 05:03AM https://ift.tt/1PKwoAf





0 Comments