STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

रायसेन-बेगमगंज नपाध्यक्ष से 4-4 दावेदार बाड़ी, बरेली, सिलवानी व गैरतगंज से एक नाम

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां प्रारंभ हो गई है । चुनाव के समर में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी भी पेश करना प्रारंभ कर दिया है।

सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सेक्रेटरी एवं नगरीय निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक डॉ. सुधांशु त्रिपाठी रायसेन आए थे। यहां पर उन्होंने निर्मल ग्रीन गार्डन में जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की।

उन्होंने बंद कमरे में नगर परिषद और नगर पालिका क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक दावेदारों से रुबरु हुए । दोपहर साढ़े 1 बजे से शुरु हुई यह रायशुमारी शाम तक चलती रही। इस दौरान दो नगर पालिका और आठ नगर परिषद के उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है ।

रायसेन और बेगमगंज नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए 4-4 नाम सामने आए हैं, जबकि नगर परिषद सिलवानी, बाड़ी, बरेली और गैरतगंज से सिर्फ सिंगल नाम पर्यवेक्षक के सामने आया। जबकि औबेदुल्लागंज से दो, सांची से चार, सुल्तानपुर से तीन, और उदयपुरा नगर परिषद से 4 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।

नगरीय निकाय में चुनाव लड़ने उम्मीदवारों ने पर्यवेक्षक पेश की अपनी दावेदारी

जीतने वाले उम्मीदवार को ही मिलेगा टिकट : त्रिपाठी

भारतीय कांग्रेस कमेटी के सेक्रेटरी एवं नगरीय निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक डॉ. सुधांशु त्रिपाठी ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरी दमदारी से उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाएगी। टिकिट भी उसी को दिया जाएगा, जिसके जीतने की पूरी उम्मीद होगी।

इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी को प्रत्याशी चयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्याशियों के चयन के लिए एक कमेटी भी गठित होगी, जो प्रत्याशियों के बारे में फीड बैक लेकर ही उनका चयन करेगी। वहीं जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल का कहना था कि प्रत्याशियों का चयन सोच समझकर ही होगा।
नगरीय निकायों में कांग्रेस ही जीतेगी : विधायक

उदयपुरा विधायक देवेंद्र पटेल ने चर्चा में बताया कि नगरीय निकायों का इतिहास रहा है कि कांग्रेस के ही उम्मीदवार अपनी जीत दर्ज कराते है। इस बार भी सभी नगर पालिका और नगर परिषद में कांग्रेस के प्रत्याशी जीत कर आएंगे।

सांची से भी चार महिलाओं ने की है दावेदारी

सांची नगर परिषद की सीट महिला एससी वर्ग आरक्षित की गई है । इस सीट से कांग्रेस से मोतीबाई, राजबाई अहिरवार, गीता बाई अहिरवार और राजकुमारी नरवरे के लिए दावेदारी पेश की गई है।

सिलवानी, बाड़ी, बरेली और गैरतगंज से एक-एक नाम

नगर परिषद सिलवानी से अध्यक्ष पद के लिए संदीप शर्मा, बरेली से ब्रजलाल राय, बाड़ी से चांदनी जैन और गैरतगंज से सतबिंदर कौर के रुप सिर्फ एक-एक ही नाम अभी सामने आया है।

उदयपुरा से चार और सुल्तानपुर से तीन ने मांगा टिकिट

नगर परिषद सुल्तानपुर और उदयपुरा सामान्य महिला के लिए आरक्षित हुई है। इन दोनों परिषदों में कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए तीन- तीन उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है । सुल्तानपुर नगर परिषद के अध्यक्ष के लिए मीना दुबे, अरुणा राजपाल और संतोष कौर राणा ने दावेदारी की है, जबकि उदयपुरा नगर परिषद से सुषमा अरविंद समेले, शिखा राजेंद्र रघुवंशी, शशि पुरुषोत्तम राजपूत एवं स्वर्णलता श्रीराम रघुवंशी द्वारा दावेदारी की गई है।

सीट महिला, परंतु पतियों ने पहुंच कर दिए आवेदन

रायसेन जिले में आरक्षण के बाद सामान्य के लिए छह, ओबीसी के लिए चार और एससी वर्ग के लिए एक सीट आरक्षित की गई है, जिनमें से इस बार 7 महिलाओं को नगर पालिका और नगर परिषद में अध्यक्ष बनने का मौका मिलेगा । जबकि चार पुरुष ही अध्यक्ष बन पाएंगे ।

नगरीय निकाय में उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस की रायशुमारी में महिला सीट के लिए उनके पति आवेदन लेकर पहुंचे। जिन्होंने पर्यवेक्षक से भेंट कर अपनी पत्नियों के फार्म देकर दावेदारी पेश की।

रायसेन नपा से चार दावेदार

रायसेन नपा इस बार ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हो गई है । कांग्रेस से राजकिशोर सोनी की पत्नी किरण सोनी, युवक कांग्रेस नेता गुड्डा बघेल की पत्नी वर्षा धर्मेंशवरी और कम्मू सेन ने अपनी पत्नी प्रियंका सेन की दावेदारी के रुप में पर्यवेक्षक के सामने पेश किया है।

बेगमगंज से भी चार नाम

बेगमगंज नगर पालिका से भी चार नाम सामने आए है, जिसमें संदीप विश्वकर्मा, राजू नेमा, नासिर नबाव और अकराम पटेल प्रमुख है । यह अपने समर्थकों के साथ पर्यवेक्षक से मिलने के लिए आए थे, जिन्होंने चुनाव लड़ने की अपनी मंशा जाहिर की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नगरी निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेश मैं रायशुमारी हुई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gKlApk December 15, 2020 at 05:19AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC