छोटे तालाब पर निर्माणाधीन आर्च ब्रिज की एप्रोच रोड में बाधक मकान गुरुवार को मकान मालिकों की सहमति से ध्वस्त कर दिए गए। अब ब्रिज पर 15 दिन के भीतर ट्रैफिक शुरू हो सकता है। इस ब्रिज के तैयार हो जाने से कमला पार्क के अर्दन डैम पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। लगभग दो लाख आबादी को वैकल्पिक मार्ग मिलेगा। यदि नगर निगम चुनाव के लिए आचार संहिता नहीं लगी तो 25 दिसंबर तक इसका उद् घाटन हो सकता है।
स्मार्ट सिटी और नगर निगम का अमला गुरुवार को सुबह 10:30 बजे किलोल पार्क के पास पहुंचा और एप्रोच रोड में बाधक तीन मकानों के साथ इन मकानों की शिफ्टिंग वाले स्थान पर निर्मित एक अन्य मकान यानी कुल चार मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। दोपहर 1:30 बजे तक मकानों को ध्वस्त करने का काम पूरा हो गया थ। देर शाम तक वहां से मलबा हटाया जा रहा था।
ब्रिज पर लाइटिंग के तीन हजार काम्बिनेशन होंगे
हमारी कोशिश है कि स्मार्ट सिटी की तरफ से यह ब्रिज नए साल की सौगात के रूप में शहर की जनता को समर्पित किया जाए। ब्रिज पर लाइटिंग भी खास आकर्षण का केंद्र होगी। यहां लाइटिंग के तीन हजार कांबिनेशन होंगे। - आदित्य सिंह, सीईओ, स्मार्ट सिटी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n2tOeJ December 11, 2020 at 04:58AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments