जिले में बेमौसम बारिश का दौर दूसरे दिन भी चलता रहा। बीते 24 घंटे में विदिशा जिले में सबसे ज्यादा 10 मिमी बारिश लटेरी और सबसे कम 1 मिमी बारिश गुलाबगंज ब्लाक में दर्ज हुई है। भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में विदिशा में 2, गंजबासौदा में 7.6, कुरवाई में 7.3, सिरोंज में 5, लटेरी में 10, ग्यारसपुर में 4, गुलाबगंज में 1 और नटेरन ब्लाक में 7 मिमी बारिश दर्ज हुई है।
इस प्रकार पूरे जिले में औसतन कुल 5.5 मिमी बारिश दर्ज हुई है। विदिशा जिले में इस सीजन में अब तक कुल 1066.5 मिमी बारिश हो चुकी है। पिछले साल इस सीजन तक कुल 1731 मिमी बारिश हुई थी। 14 दिसंबर तक रहेंगे बादल,
हल्की बारिश के आसार
कृषि महाविद्यालय सीहोर के मौसम वैज्ञानिक डा.एसएस ने बताया कि आगामी 14 दिसंबर तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद बादल छंटते ही कोहरा पड़ना शुरू हो जाएगा। अभी पूर्व से हवाएं चल रही हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a4XuUR December 13, 2020 at 05:28AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments