धान खरीदी शुरू होने के साथ ही अवैध रूप से धान आनी भी शुरू हाे गई है। पाटन में एसडीएम आशीष पांडे, तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार सुरभि जैन की अलग-अलग टीम ने तीन जगह कार्यवाही कर लगभग 5 हजार बोरियाँ धान जब्त की।
टीम ने शिवशक्ति ट्रेडर्स की 3000 बोरियाँ धान जब्त की, इसी तरह शारदा वेयरहाउस सुरैया में 1750 बोरियाँ धान नॉन-एफएक्यू रखी पाई गई जिसके कोई अभिलेख वेयरहाउस मालिक द्वारा प्रस्तुत नहीं किए गए। धान को जब्त करके ग्राम कोटवार की सुपुर्दगी में दी गई। इसके अलावा लुहारी धान खरीदी केंद्र में 200 बोरियाँ अमानक धान जब्त की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UU52Rx November 24, 2020 at 05:16AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments