शहर में शनिवार काे सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई। अधिकारियाें व कर्मचारियाें ने पैदल मार्च निकाला। सद्भावना का संदेश देते हुए शपथ दिलाई। पुलिस थाना परिसर से एसडीएम एमके बमनाहा, एसडीओपी आरएस गेहलोद, तहसीलदार अलका एक्का, टीआई राजेश कुमार साहू की मौजूदगी में पैदल मार्च निकाला।
जुलूस मुख्य मार्गों से बस स्टैंड चौक तक पहंुचा। इस दाैरान पुलिस, राजस्व सहित नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियाें काे एकता व सद्भावना की शपथ दिलाई। खिरकिया में अधिकारी व कर्मचारियों ने भी राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।
उत्कृष्ट स्कूल खेल मैदान पर नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह ने सभी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। इससे पहले छीपाबड़ थाना परिसर से पुलिसकर्मियों की एक रैली भी सांकेतिक रूप से निकाली, जाे स्कूल मैदान पर समाप्त हुई। इस दौरान एसडीओपी राजेश सुल्या, टीआई ज्ञानू जायसवाल सहित पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ji6vys November 01, 2020 at 04:58AM https://ift.tt/1PKwoAf





0 Comments