जिले के समर्थन मूल्य केंद्राें पर धान बेचने आ रहे किसान एफएक्यू जांच, खाैंची से परेशान हैं। किसानों के मुताबिक सर्वेयर मनमानी कर उपज रिजेक्ट कर रहे हैं। समिति संचालकों द्वारा किसानाें से कार्ड भरवाए जा रहे हैं इस कारण किसान उपज की तुलाई पर ध्यान नहीं दे पाते।
हम्माल खाेंची कर 20 से 25 किलाे धान का गाेलमाल कर रहे हैं। हालांकि बाबई में वृहताकार सेवा सहकारी समिति संचालकों ने हम्मालों को पत्र लिखकर खाैंची न करने की हिदायत दी है। काेई हम्माल खाैंची करते मिला ताे उससे जुर्माना वसूला जाएगा।
13 ट्राॅली रिजेक्ट हाेने वाले केंद्र पर पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर धनंजय सिंह ने डोलरिया के नानपा, डोलरिया में धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। नानपा केंद्र में तुलाई में असमानता पाए जाने पर जांच के निर्देश एसडीएम होशंगाबाद को दिए। हम्माल , तुलावटी कार्य में लगे श्रमिकों का समय पर भुगतान करने के लिए कहा। इस दाैरान एसडीएम भारती मेरावी, तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पिपरिया में खरीदी केंद्राें पर लगाए छन्ने और पंखे
पिपरिया धान बेचने आए किसानों की सुविधा के लिए खरीदी केंद्रों पर छन्ने और पंखे की व्यवस्था की गई है। कृषक सेवा सहकारी समिति खापरखेड़ा के प्रबंधक राकेश पुरोहित ने बताया कि अभी तक उनके यहां से किसी भी किसान की धान रिजेक्ट नहीं हुई है।
हम्माली का भुगतान करवाया
सोमवार को किसान नेता केशव साहू ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया था। किसान नेता हरपाल सिंह ने बताया किसानाें काे एफएक्यू के नाम पर परेशान किया जा रहा है। किसानाें काे खरीदी केंद्र पर सर्वेयर बिना जांच संसाधन के आंखाें से देखकर ही एफएक्यू का मानक तय कर रहे है।
रोहना निवासी ओमकार प्रजापति की गेहूं खरीदी की मजदूरी नहीं मिलने की समस्या कलेक्टर को बताई। कलेक्टर ने मौके पर श्रमिक को तत्काल भुगतान राशि हस्तानांतरित किए जाने के समिति प्रबंधक को दिए निर्देश दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UZ8Ot6 November 25, 2020 at 04:58AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments