पुष्य नक्षत्र के बाद दीवाली के बीच ऐसे मुहूर्त बन रहे हैं, जिनमें प्रॉपर्टी, ज्वैलरी, गाड़ियों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान तक खरीदना शुभ होगा। दीवाली पर संपूर्ण दिन सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है। ज्योतिषियों के मुताबिक इस योग के चलते दीपावली पर की खरीदारी ज्यादा फायदेमंद होगी।
किस तारीख को क्या खरीदें... अलग-अलग तारीख में औषधियों से लेकर गहने खरीदी मंगलकारी
9 नवंबर-सोमवार और अश्लेषा उपरांत मघा नक्षत्र के संयोग में इस दिन औषधियां, मिठाइयां, मोती, सुगंधित चीजें, एक्वेरियम और महिलाओं से जुड़े सामानों की खरीदारी की जा सकती है।
10 नवंबर-इंद्र योग के साथ ही मंगलवार और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के संयोग में इस दिन इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी करना शुभ रहेगा। प्रॉपर्टी में निवेश या खरीदारी के लिए यह दिन शुभ है।
11 नवंबर- इस दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र होने से वृद्धि देने वाला वर्धमान योग और चंद्र-मंगल का दृष्टि संबंध होने से महालक्ष्मी योग रहेगा। इस मुहूर्त में हर तरह की खरीदारी की जा सकती है। साथ ही वैधृति योग बनने से औजार, मशीनरी और व्हीकल खरीदी के लिए विशेष मुहूर्त रहेगा।
12 नवंबर- बृहस्पति वार हस्त नक्षत्र की युक्ति में वाहन, भूमि, भवन, आभूषण व वस्त्र आदि की खरीदारी करना मंगलकारी रहेगा।
13 नवंबर- प्रदोष व्रत, चित्रा नक्षत्र में धनतेरस के पर्व पर भगवान की मूर्ति पूजन पात्र, चांदी के बर्तन, दीपक की खरीदारी शुभप्रद रहेगी।
14 नवंबर-दीपावली महापर्व पर सूर्योदय के साथ ही सर्वार्थसिद्धि योग शुरू हो जाएगा, जो कि रात 8.08 बजे तक रहेगा। पंडित संजय शिवशंकर दवे ने बताया लक्ष्मी पूजा के साथ इस दिन हर तरह की खरीदारी के लिए विशेष मुहूर्त बन रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n3VTlj November 09, 2020 at 05:24AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments