कालिकामाता मंदिर परिसर और करमदी रोड स्थित बगीचों का नगर निगम ने सौंदर्यीकरण कर दिया है और यहां झूले भी लगा दिए हैं। लेकिन कॉलोनियों के बगीचों की हालत अभी भी खराब है। इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। देखरेख नहीं होने से इन बगीचों में गंदगी फैली हुई है और पौधे भी सूखने लगे हैं। टीआईटी रोड स्थित स्वास्थ्य केंद्र के पास का बगीचा देखरेख के अभाव में उजाड़ हो गया है। ना तो सफाई हो रही है और ना ही बगीचे में लगे पेड पौधों को पानी दिया जा रहा है। इससे पौधे भी सुखना शुरू हो गए हैं। टीआईटी रोड के रहवासी और सामाजिक कार्यकर्ता मांगीलाल जैन ने बताया बगीचे में लगी कुर्सियां और झूले टूट रहे हैं। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से बगीचे का सौंदर्यीकरण की मांग की है ताकि लोग यहां घूम सकें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nNdTkl November 23, 2020 at 05:48AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments