मप्र हाईकोर्ट में दिसंबर के प्रथम सप्ताह से ट्रायल बेस पर नियमित सुनवाई शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो हाईकोर्ट में नियमित सुनवाई शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश की जिला एवं तहसील न्यायालयों में नियमित सुनवाई शुरू करने के लिए जल्द ही प्रस्ताव पारित कर सर्कुलर जारी किया जाएगा।
बुधवार को यह आश्वासन एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव ने स्टेट बार कौंसिल के प्रतिनिधि मंडल को दिया है। स्टेट बार कौंसिल के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार दोपहर एक्टिंग चीफ जस्टिस को बताया कि 23 मार्च 2020 से अभी तक प्रदेश की अदालतों में नियमित सुनवाई बंद है। केवल वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए अर्जेन्ट मामलों की सीमित सुनवाई हो रही है।
इससे प्रदेश भर के वकील आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इसको देखते हुए अदालतों में जल्द नियमित सुनवाई शुरू की जाए। प्रतिनिधि मंडल में स्टेट बार कौंसिल के सदस्य रामेश्वर नीखरा, मनीष दत्त, मनीष तिवारी, आरके सिंह सैनी, राधेलाल गुप्ता, मृगेन्द्र सिंह, अहादुल्ला उस्मानी और शैलेन्द्र वर्मा, प्रताप मेहता, हितोशी जय हार्डिया, नरेन्द्र कुमार जैन, अखंड प्रताप सिंह, राजेश कुमार व्यास, जय प्रकाश मिश्रा, रश्मि ऋतु जैन, प्रेम सिंह भदौरिया और राजेश कुमार पांडे शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ul8LHI November 12, 2020 at 05:19AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments