नगर के पटाखा व्यापारियों ने नगर पालिका से पटाखा बाजार स्थल पर पर्याप्त सुविधा देने की मांग की है। दुकानदार नरेश पटवा, धर्मेंद्र मसंद, संजय जैन सहित अन्य दुकानदारों ने बताया पटाखा दुकान स्थल पर हर साल तीन स्थानों पर बढ़े टावर लगाए जाते थे लेकिन इस साल मात्र एक ही लाइट लगी है। इससे पर्याप्त रोशनी नहीं होती है। लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
व्यापारियों ने मांग करते हुए कहा हमारी दुकानें जिस स्थान पर लगाई जाती है। उस स्थान को मुरम डालकर समतल कराया जाए। रास्ते के गेट को बड़ा कर चौड़ा रास्ता बनाया जाए। दीपावली के समय ठेकेदार लाइट देता है लेकिन एकादशी पर नहीं देता। ठेकेदार को एकादशी पर भी लाइट देने के लिए निर्देशित किया जाए। व्यापारियों से दुकान शुल्क पहले लेकर पटाका स्थान पर कोई भी व्यवस्था समय पर नहीं की जाती। पिछले वर्ष बारिश होने के कारण व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानें पूर्ण रूप से चालू होने पर ही शुल्क लिया जाए। वर्तमान में 10 फीट की गेप है। उसे
कम किया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ijod4o November 08, 2020 at 05:02AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments