वार्ड 4 में गैस सिलेंडर से भरे वाहन में आग लगने और जांच में सिलेंडरों के अवैध स्टाॅक के मामले में गुरुवार काे फूड ऑफिसर ने एसडीएम काे प्रतिवेदन दिया। प्रतिवेदन में उल्लेख किया कि गैस एजेंसी ने नियमाें का उल्लंघन करते हुए सिलेंडरों का अवैध भंडारण किया।
एजेंसी के प्रबंधक, संचालक के इस कृत्य से व्यापक रूप से जन-धन की हानि होने की संभावना बनी रहती है। यह शासन के नियमों के विरुद्ध काम कर रहे हैं। फूड ऑफिसर अमित साहू ने बताया जांच प्रतिवेदन एसडीएम काे दे दिया हैं, जहां से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम रीता डेहरिया ने कहा प्रतिवेदन की हार्ड काॅपी आते ही कलेक्टर काे प्रस्तुत की जाएगी। मालूम हाे मंगलवार काे निजी चिकित्सक कविता अग्रवाल के क्लीनिक पर रसोई गैस के सिलेंडर जब्त करने की कार्रवाई की थी।
कार्रवाई में 14 किलो वजन के 5 भरे, 31 खाली और 5 किलो वजन के 23 सिलेंडर जब्त करने की कार्रवाई की थी। डॉ. अग्रवाल के नाम से खंडवा जिले के किल्लौद ब्लाॅक में गैस एजेंसी संचालित है, जहां गोदाम भी है।
इसके बाद भी उन्हाेंने खिरकिया स्थित आवास में सिलेंडरों का स्टाॅक कर रखा था। दीपावली की रात क्लीनिक के बाहर खड़े सप्लाई वाहन में रखे सिलेंडरों में से एक में आग लग गई थी। इसी हादसे के बाद प्रशासन ने मेडिकल क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई करते हुए सिलेंडर जब्त किए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/331hIun November 20, 2020 at 05:18AM https://ift.tt/1PKwoAf





0 Comments