शहर को स्वच्छ शहर बनाने में नागरिकों, रहवासी संघ और सामाजिक संस्थाएं हमेशा आगे रहती हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में भी शहर को टॉप 10 शहरों में लाने में नागरिकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने बताया, स्वच्छता की इसी कड़ी में जीरो वेस्ट संघ सोसायटी बनाने में गायत्री विहार रहवासी संघ के द्वारा शहर में नई शुरुआत की है।
रहवासी संघ ने बताया, स्वच्छ भारत मिशन में योगदान देने के उद्देश्य से संघ द्वारा जीरो वेस्ट सोसायटी बनाने के इस नवाचार में भूमिका निभाते हुए सोसायटी के द्वारा अपने क्षेत्र से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे का निपटान संघ द्वारा ही किया जाएगा।
इसके तहत कम्पोस्ट पिट का निर्माण किया, जिसमें घरों और गार्डनों से निकलने वाले गीले कचरे से खाद का निर्माण किया जाएगा। सूखे कचरे का निपटान के लिए शहर की स्व. सहायता समूह की महिलाओं को भी जोड़ा गया, जो सूखे कचरे का निपटान करने में सहयोग करेगी। गायत्री विहार रहवासी संघ अध्यक्ष सुरेश राजचंदानी ने बताया, रहवासियों से सतत संपर्क कर स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है।
रिपाेर्ट केंद्रीय मंत्रालय काे भेजेंगे : आयुक्त ने कहा, शहर में अपने रहवासी क्षेत्रों को कचरा मुक्त बनाने की यह पहल एक राेल मॉडल के रूप में देखी जा रही है। जिसकी रिपोर्ट केन्द्रीय मंत्रालय को भी भेजी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Y9OVP November 01, 2020 at 05:06AM https://ift.tt/1PKwoAf





0 Comments