नोनेर में हाइटेंशन लाइन में रविवार की दोपहर एक बजे फाॅल्ट आने से समोसे की दुकान में आग लग गई। दुकान पूरी तरह जलती, इससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। जिससे बड़ा हादसा होने से पहले ही टल गया।
ग्राम पंचायत नौनेर में बस स्टैंड पर राकेश झा अपनी समोसे की दुकान लगाता है, उसके ऊपर से निकली हाई टेंशन की लाइन में अचानक फॉल्ट आ गया, जिससे चिंगारी उसकी दुकान तक पहुंच गई।
चूंकि दुकान झोपड़ी की तर्ज पर बनी हुई थी, जिससे दुकान ने आग पकड़ ली। आगजनी में दुकान में रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया, हालांकि बाद में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू कर लिया गया। जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को हाई टेंशन लाइन के खराब होने की कई बार जानकारी दी जा चुकी है। यहां हाइटेंशन की लाइन है काफी पुरानी व जर्जर हालत में है। जिससे आए दिन फॉल्ट की समस्या बनी रहती है। बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा हाई टेंशन लाइन को बदलवाया नहीं जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32quvq5 November 09, 2020 at 05:20AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments