खान- पान सामग्री की जांच के लिए जिले में आई चलित लेब द्वारा रविवार को भी मेहगांव में मिठाई व मसालों की त्वरित जांच की गई। इसी दौरान शुद्ध घी में वनस्पति की मिलावट किए जाने की आशंका पर सवा लाख रुपए कीमत का माल जब्त किया गया तथा इसका सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भिजवाया गया। इसी दौरान एक दुकान से ढोकला बनाने में काम आने वाला खमढ़ एक्सपायरी डेट का होने से नष्ट कराया गया।
यहां बता दें जिले में चलित लैब के आने के बाद कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत एवं सीएमएचओ व खाद्य सुरक्षा उप संचालक डॉ. अजीत मिश्रा ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को मिलावटखोरी रोकने के लिए सतत रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश शिरोमणि एवं रीना बंसल द्वारा मेहगांव ध्रुव ट्रेडर्स पर छापा मारा गया। यहां शुद्ध घी में वनस्पति की मिलावट की आशंका हुई।
तब खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा एसडीएम बीबीएल श्रीवास्तव से निर्देश लेकर 20 टिन शुद्ध घी जब्त किया गया। जब्त किए माल की कीमत सवा लाख रुपए के करीब बताई गई है। इस घी के सैंपल भी लिए गए। इन्हें जांच के लिए भोपाल लैब में भेजा गया है। कार्रवाई के दौरान मेहगांव में ही ध्रुव किराना स्टोर पर एक्सपायरी डेट का खमण पाए जाने पर इसे नष्ट कराया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kV2MEf November 23, 2020 at 05:44AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments