महारानी लक्ष्मीबाई की 192वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती गुरुवार काे जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी पार्क में कार्यक्रम आयोजित कर मनाई। इस दाैरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न इंदिरा गांधी व वीरता का इतिहास रचने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई काे याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान ने कहा कि देश की शान के लिए महान बलिदान करने वाली शख्सियतों में रानी लक्ष्मीबाई और इंदिरा गांधी का नाम इतिहास में सदा अमर रहेगा। आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लेते हुए मात्र 23 वर्ष की उम्र में झांसी की रानी ने अपना लहू इस देश की मिट्टी को समर्पित कर दिया। वहीं आजादी के बाद भारत काे विकास और जनसुविधाएं विकसित करने के लिए इंदिरा गांधी ने आखिरी सांस तक समर्पित हाेकर कार्य किया।
पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दुनिया के नक्शे पर बांग्लादेश का निर्माण करने वाली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के करीब एक लाख सैनिकाें का आत्म समर्पण कराया था। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। उनका बलिदान नई पीढ़ी को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वकील भोलानाथ चौहान, प्रह्लाद सेन, छोटेलाल सेमरिया, लक्ष्मी शिवहरे ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन मुस्तफा दाऊदी और आभार प्रदर्शन एडवाेकेट पूरणबृह्म राठौर ने किया।
श्रद्धासुमन अर्पित करने वालाें में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुमेरचंद बैरवा, मांगीलाल सुमन, अय्यूब क़ुरैशी, कैलाश गर्ग, लाला अग्रवाल, अनवर बालापुरी, मथुरालाल बैरवा, विपिन गर्ग, रामचरण मीणा, अशरफ कुर्रेशी, सुजीत गर्ग, एसपी गर्ग, दौलत सोनी, बल्लू पेंटर, राजू वैष्णव, ओमप्रकाश मीणा, सखावत खान, यदुराज जाट, रामसिंह मीणा, शंकर सेन, मुकुट बंजारा, यूसुफ अंसारी, सुमेर बैरवा, महावीर सुमन, गिर्राज बंजारा, मुकेश वैष्णव, विजयशंकर प्रजापति, कन्हैया बैरवा आदि शामिल रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UHKUC5 November 20, 2020 at 05:18AM https://ift.tt/1PKwoAf





0 Comments