मैडम, शहर में सुबह और रात काे सफाई करने वाले कर्मचारी ठंड से ठिठुरने काे मजबूर है। नगरपालिका के अधीन कार्यरत सफाईकर्मियाें काे पिछले 10 साल से गर्म वर्दी नहीं मिली है। माैसम विभाग द्वारा इस बार कड़ाके की ठंड के आसार काे देखते हुए नगरपालिका सभी सफाईकर्मियाें काे शीघ्र ऊनी वर्दी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। यह बात अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष महावीर कुमार वाल्मीकि ने गुरुवार काे मुख्य नगरपालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल को ज्ञापन देते हुए कही।
सफाई कामगार नेता एवं यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वाल्मीकि ने ज्ञापन में बताया कि स्वच्छता लीग 2021 की तैयारी के लिए नगरपालिका द्वारा शहर में सुबह और रात काे दाे बार सफाई कराई जा रही है। निकाय के कर्मचारियों को रोज सुबह 5 बजे ठंड में सड़क पर निकलकर साफ- सफाई करनी पड़ती है। अभी से सर्दी असर दिखाने के कारण सफाई कर्मचारी काम करते समय ठिठुरन महसूस करते हैं। स्वच्छता मिशन के तहत नगरपालिका काे साढ़े तीन कराेड़ रुपए का बजट दिया गया है।
इसके बावजूद सफाई कर्मियाें के पास गर्म ऊनी वर्दी नहीं है। नगरपालिका में पदस्थ सभी कर्मचारियों को ठंड से सुरक्षा के लिए गर्म ऊनी कपड़े की वर्दी सिलवाने की मांग अखिल भारतीय समाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन ने की है। सीएमओ अग्रवाल ने कर्मचारियाें काे शीघ्र वर्दी दिलाने का आश्वासन यूनियन के नेताओं काे दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pEupFf November 20, 2020 at 05:15AM https://ift.tt/1PKwoAf





0 Comments