हाइवे पर शहर के बाहर भुस्कुटे पेट्राेल पंप के पास गुरुवार शाम करीब 6 बजे हुए हादसे में एक की माैत हाे गई। खिड़कीवाला निवासी लक्ष्मण पिता हरनाथसिंह सोलंकी (44) व साथी सत्यनारायण पिता जागेश्वर ठाकुर (45) बाइक क्रमांक एमपी 47 एमजे 5197 से डीजल लेने टिमरनी गए थे। गांव लाैटते समय पेट्राेल पंप के बास बाइक मवेशी से टकरा गई।
एंबुलेंस 108 वाहन से घायलाें काे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डाॅ. पुष्पा देशमुख ने प्राथमिक उपचार कर दाेनाें काे रैफर कर दिया। बाइक चालक लक्ष्मण काे सिर में अंदरूनी चाेट तथा पीछे बैठे सत्यनारायण काे पसली में चाेट लगी थी। लक्ष्मण काे हरदा से इंदाैर ले जाते समय गुरुवार देर रात माैत हाे गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GBNsyj November 07, 2020 at 05:06AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments