सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती हुई और मंदसौर में पदस्थ आरक्षक ने रतलाम निवासी युवती ने ज्यादती की। मंदसौर में आरक्षक के कमरे में अकेला पाकर आरक्षक भाई ने भी ज्यादती की कोशिश की।
युवती ने शामगढ़ थाने में शिकायत की तो पुलिसकर्मियों ने मारपीट का प्रकरण दर्ज कर छेड़छाड़ का मामला रफा-दफा कर दिया। प्रताड़ित युवती ने मंदसौर एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश भी की। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद मंदसौर में पदस्थ दो आरक्षक भाइयों के खिलाफ रतलाम निवासी युवती ने महिला थाने में ज्यादती, छेड़छाड़, मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
सितंबर 2017 में युवती जन्मदिन मनाने गई थी मंदसौर
युवती ने पुलिस को बताया मंदसौर में पदस्थ आरक्षक दमनपुरा (कानपुर उत्तरप्रदेश) निवासी मनोज सिंह से 2017 में सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। मनोज शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। 29 सितंबर 2017 को युवती का जन्मदिन मनाने के लिए मनोज ने मंदसौर बुलाया। स्टेशन से बाइक पर उसे अपने कमरे में ले गया जहां भाई आरक्षक नीरज भी रहता था। कमरे में उस दिन कोई नहीं था। मनोज ने चाय बनाकर पिलाई। बातचीत के बाद शाम को मनोज ड्यूटी पर चला गया। चाय के कारण युवती की तबीयत बिगड़ी। उसने फोन लगाकर मनोज को बताया। मनोज के कहने पर वह मुंह धोकर कमरे के बाहर घूमने लगी। वापस कमरे में पहुंची तो मनोज का भाई नीरज मिला। नीरज ने युवती को अकेला पाकर ज्यादती की कोशिश की। युवती कमरे से बाहर भागी। फोन पर जानकारी मिलने पर मनोज आया। दोनों भाइयों ने माफी मांगी। अगले दिन युवती रतलाम आ गई। तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती किया। मनोज अस्पताल में मिलने आया। उसने शादी का भरोसा दिलाया व रिपोर्ट नहीं करवाने के लिए समझाया। 1 जनवरी 2018 को मनोज रतलाम आया और युवती से शादी करने का आश्वासन देकर संबंध बनाए। शादी का झांसा देकर वह तीन साल तक ज्यादती करता रहा जिससे युवती गर्भवती हो गई। मनोज ने युवती को गोलियां खिलाई। शादी नहीं की तो युवती ने 29 मई 2020 को डीआईजी रुचिवर्धन मिश्रा को शिकायत दी। 26 जून 2020 को मनोज ने शपथपत्र बनवाया और साथ ले जाने के बजाय रतलाम ही छोड़ गया। युवती ने 9 सितंबर 2020 को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की। इस पर संज्ञान लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k8GZZf November 09, 2020 at 05:24AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments