पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में राजस्व वसूली को लेकर नवंबर माह का टारगेट तय कर दिया गया है। जबलपुर रीजन के चीफ इंजीनियर आरके स्थापक ने बुधवार को सिटी सर्किल के अधिकारियों की बैठक कर राजस्व की समीक्षा की और नया टारगेट भी तय किया।
इस बैठक में सीई ने अधिकारियों को यह चेतावनी भी दी है कि राजस्व वसूली में सख्ती लाएँ मगर दीपावली त्योहार के दौरान डिस्कनेक्शन न करें। रोशनी के इस त्योहार में विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई पूरी तरह बंद रखी जाए। त्योहार के बाद उपभोक्ताओं से बिल जमा कराएँ।
इस बैठक में सीई श्री स्थापक ने संभाग के अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि सभी क्षेत्रों में फील्ड अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए जो बिजली सप्लाई बनाए रखने अलर्ट रहें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी प्रकार का विद्युत व्यवधान न हो और जिस क्षेत्र में लोड ज्यादा बढ़ रहा है वहाँ लोड मेंटेनेंस करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3knfvzh November 12, 2020 at 05:17AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments