गिन्नौरी में इनामी बदमाश दो भाइयों ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर रेस्तरां बना लिया था, जिसे निगम अमले ने बुधवार को तोड़ दिया। इसके बाद यहां पुलिस ने चौकी बना ली।
ऐसा था कब्जा

अतिक्रमण मुक्त हुई इस जमीन पर तलैया थाना पुलिस ने गिन्नौरी कमला पार्क पुलिस चौकी स्थापित कर दी है। दरअसल, तलैया थाना की गुंडा सूची में शामिल गिन्नौरी निवासी फरहान पिता मुमताज और उसके भाई फैजान पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित है। ये दोनों अभी फरार हैं।
अब यहां बनी पुलिस चौकी
दोनों ने अपनी दहशत के बल पर गिन्नौरी में सरकारी जमीन पर कब्जा कर रेस्तरां बनाया था। राजस्व अमले की जांच में यह अतिक्रमण साबित हुआ तो इसे तोड़ने की कार्रवाई की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33j2y3F November 26, 2020 at 05:27AM https://ift.tt/1PKwoAf





0 Comments