उपज खरीदी के बाद भुगतान नहीं करने के मामले में 8 किसानों ने रविवार को व्यापारी भूपेंद्र जैन के खिलाफ शिकायत की है। इन किसानों का कहना है कि व्यापारी ने हमसे गेहूं, सोयाबीन सहित अन्य उपज की खरीदी की थी। अब व्यापारी भुगतान नहीं कर रहा है। इसके पहले शनिवार को भी कई किसानों ने व्यापारी की शिकायत की थी।
गौरतलब है कि व्यापारी भूपेंद्र जैन ने लॉकडाउन के बाद कई किसानों से गेहूं, सोयाबीन सहित अन्य उपज की खरीदी की थी। इसके बाद पहले तो भुगतान को लेकर टालमटोल करता रहा। इसके बाद अब भुगतान नहीं कर रहा है। किसान उसके घर के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन वो भुगतान करने के तैयार नहीं है। नलकुई के किसान जितेंद्रसिंह सोनगरा ने बताया कि व्यापारी ने किसानों के साथ धोखा किया है। किसानों को बहला फुसलाकर उपज खरीद ली। इसके बाद भुगतान के लिए टालमटोल करता रहा। अब भुगतान नहीं कर रहा है। जिला प्रशासन इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए और किसानों को रुपए वापस लौटाना चाहिए।
इन किसानों के रुपए बाकी : करणसिंह ग्राम गुलरीपाड़ा 1 लाख रुपए, राकेश पीपलीपाड़ा 1.7 लाख रुपए, राधेश्याम बिलपांक 2.65 लाख रुपए, कैलाश खराड़ी ग्राम बिलपांक 18 हजार रुपए, बालू 45 हजार रुपए, करणसिंह बंजारा 50 हजार रुपए, सुगना बाई पति गब्बर बिलपांक 9 लाख रुपए। इस संबंध में जब व्यापारी भूपेंद्र जैन को कॉल किया तो उनका मोबाइल बंद आया।
श्री कृष्णा ट्रेडिंग के खिलाफ भी हो चुकी है शिकायत
इसके पहले किसान श्री कृष्णा ट्रेडिंग के खिलाफ भी शिकायत कर चुके हैं। किसानों ने मंडी प्रशासन को की शिकायत में बताया था कि हमने मंडी परिसर में माल बेचा। माल खरीदी के बाद सेम डे भुगतान का नियम है लेकिन 15 दिन बाद भी रुपए नहीं मिले हैं। इस पर मंडी प्रशासन ने व्यापारी से रुपए दिलवाए और व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी खरीदी पर रोक लगा दी। हालांकि किसानों को ब्याज नहीं मिल पाया। कृष्णा ट्रेडिंग के व्यापारी पुरुषोत्तम पाटीदार का कहना है कि भोपाल में व्यापारी तो किसानों के रुपए लेकर चला गया। मैंने कम से कम रुपए तो दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39a8H62 November 23, 2020 at 05:59AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments