वृक्ष गंगा अभियान के तहत गायत्री परिवार के सहयोग से ग्रामीणों ने गणगौर घाट पर 700 पौधे लगाए। यहां पौधों की सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग व सिंचाई की व्यवस्था भी की है। मंगलवार को चौकी प्रभारी शरद पाटील ने त्रिवेणी पूजन कर पौधाराेपण का शुभारंभ किया। गायत्री परिवार के राम भाई व सालकराम भाई ने पौधों का महत्व व उपयोगिता बताई। उन्होंने कहा प्राचीन समय में घर के आंगन में उपयोगी पेड़, पौधे, साग-सब्जी व जड़ीबूटियां लगाई जाती थी ताकि समय आने पर उनका उपयोग कर सके। धर्मेंद्र मुकाती, कालूसिंह सोलंकी, अमरसिंह सोलंकी, सुरेश लेवा, प्रेमलाल चौधरी, मंशाराम कर्मा आदि ने सहयोग दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pY9lcJ November 25, 2020 at 05:20AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments