आलीराजपुर जिले के उदयगढ़ में बैंक में फर्जी खाते खोलकर मृत कर्मचारी व भृत्य के नाम से आई लाखों रुपए की रकम निकालने के मामले में 9 प्रभारी बीईओ व 2 लेखापाल के खिलाफ उदयगढ़ थाने में एफआईआर हुई है। शिकायत की जांच में आरंभिक तौर पर 5 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के गबन होने की पुष्टि हुई है।
इस मामले में तत्कालीन बीईओ व वर्तमान झिरन्या के बीईओ एमएल परमार भी शामिल हैं। इस मामले में 18 नवंबर को आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने उनका निलंबन कर उपायुक्त आदिवासी विकास विभाग इंदौर ऑफिस अटैच किया है। आदेश के बाद सभी पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इनमें से जो लोग वर्तमान में सेवा में थे उन्हें निलंबित कर दिया गया है। सितंबर 2021 में उनका रिटायरमेंट हाेने वाला है।
अभी बीईओ झिरन्या पर कार्रवाई का मामला संज्ञान में नहीं आया है।
- जेएस डामोर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग
यह था मामला : जुलाई 2020 में हुई शिकायत
आदिवासी विकास विभाग आलीराजपुर सहायक आयुक्त मीणा मंडलोई ने 16 जुलाई 20 सहायक ग्रेड-3 ऋतुराज सोलंकी शिकायत की थी। वे 1 सितंबर 2013 से 6 जून 2017 तक प्रभारी लेखापाल रहे। महालेखाकार मप्र ग्वालियर ने बीईओ कार्यालय के अंकेक्षण में कमियां पाई थी। उस दौरान उदयगढ़ में एमएल परमार बीईओ रहे। मामला उजागर होने के बाद सितंबर 2019 को उनका ट्रांसफर झिरन्या हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nICln4 November 24, 2020 at 05:14AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments