काेराेना से बचाव के लिए अभी मास्क ही वैक्सीन है लेकिन मास्क नहीं पहनने वालाें के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान अनुविभागीय अफसराें की लापरवाही के कारण कमजाेर पड़ गया है। पिछले चार दिन में शहर के चार एसडीएम ने अपने क्षेत्र में महज 696 लाेगाें से जुर्माना वसूला। यानी एक एसडीएम ने 174 चालान बनाए। इससे साफ है कि एसडीएम राेज औसतन 43 लाेगाें से जुर्माना वसूल कर रहे हैं। ये संख्या बेहद कम है क्याेंकि प्रतिदिन एक लाख से अधिक लाेग शहर के बाजाराें में पहुंच रहे हैं। इनमें से 50 फीसदी मास्क नहीं पहनते। कई लोग ऐसे हैं जिनके पास मास्क जेब में रहता है लेकिन वे पहनने में रुचि नहीं ले रहे हैं।
कितने बिना मास्क मिले और कितना जुर्माना
एक एसडीएम अटैच, दूसरे गए चार दिन की छुट्टी पर
शहर के चार एसडीएम में से एक झांसी राेड क्षेत्र के एसडीएम अनिल बनवारिया काे मास्क न पहनने पर ठेले वाले के मुंह पर पानी फेंकने के कारण एडीएम दफ्तर में अटैच किया जा चुका है। मुरार एसडीएम एचबी शर्मा बेटे की शादी के लिए गुरुवार से छुट्टी पर चले गए हैं। अब दाे एसडीएम पर ही चार क्षेत्राें का प्रभार है।
जहां 8 बजे के बाद ढिलाई वहां मॉनीटरिंग ही नहीं
बाजार और सार्वजनिक स्थलों में जिन दुकान-संस्थानों को रात 8 बजे के बाद खुलने की छूट दी गई है वहां दिन के साथ रात में भी कोविड नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। शुक्रवार रात को चाट और खान-पान की दूसरी दुकानों के साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर लोग कोविड नियमों का उल्लंघन करते देखे गए।
एडीएम बोले- अब तहसीलदाराें काे भी मैदान में उतारेंगे
अपर कलेक्टर किशोर कन्याल ने कहा कि हमारा फोकस जुर्माने से ज्यादा लोगों को जागरुर करना है। चूंकि एसडीएम व्यस्त रहते हैं, इसी कारण शनिवार से तहसीलदारों को भी बाजारों में भेजकर बिना मास्क घूमने वाले लोगों से जुर्माना वसूली पर लगाया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3miMoic November 28, 2020 at 05:26AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments