शहर के बीच से गुजर रहे इंदाैर-बैतूल नेशनल हाइवे के परशुराम चाैराहा व एसबीआई बैंक चाैराहे पर मरम्मत का काम चलने की वजह से वाहनाें को डायवर्ट किया गया। इससे हाइवे पर बार-बार जाम लग रहा है। रविवार सुबह रेलवे डबल फाटक बंद हाेने से हइवे के दाेनाें ओर वाहनाें की 3 किमी लंबी लाइन लग गई। जाम लगने से घंटाें वाहन रेंगते रहे।
यातायात पुलिस काे व्यवस्था बनाने में पसीना छूट गया। इसके बाद शाम काे भी रेलवे डबल फाटक हाेने से एक बार फिर जाम लग गया। यातायात प्रभारी व सूबेदार वर्षा गाैर ने बताया मरम्मत की वजह से वन-वे किया गया है।
इंदाैर से बैतूल जाने वाले वाहनाें काे कलेक्टाेरेट बाइपास, कृषि मंडी से रेलवे स्टेशन राेड, डबल फाटक हाेते हुए शहर से बाहर निकाला जा रहा है। इसी तरह इंदाैर जाने वाले वाहन हरदाैल बाबा, आंबेडकर चाैक, एसबीआई चाैराहा, नई सब्जी मंडी हाेते हुए निकाले जा रहे हैं। रेलवे गेट बंद हाेने के दाैरान वाहनाें का लंबा जाम लग जाता है। यातायात पुलिस के जवानाें काे व्यवस्था बनाने के लिए लगाया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qcto7y November 30, 2020 at 05:24AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments