भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय ने बीएड (ओल्ड), डीएलएड (ओल्ड) व बीएड (स्पेशल) एजुकेशन की एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। इसके चलते अब सामान्य कोर्स के अलावा इन कोर्स के लिए भी छात्र-छात्राएं 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए विलम्ब शुक्ल नहीं देना होगा। वहीं इनमें आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा अब पूर्व में निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार यानी दिसंबर में ही आयोजित हो सकेगी।
यह प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी। भोज विवि बीएड (ओल्ड) की 1000, डीएलएड (ओल्ड) की 500 और बीएड (स्पेशल) की 500 सीट पर मेरिट के आधार पर एडमिशन देता है। एडमिशन संबंधी जानकारी विवि की वेबसाइट http://mpbou.edu.in से प्राप्त की जा सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GzfxWO November 07, 2020 at 05:10AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments