केंद्र की जनविरोधी नीति के खिलाफ संगठित एवं असंगठित क्षेत्रों के कर्मचारियों, कामगारों की हड़ताल 26 नवंबर को होगी। हड़ताल का आह्वान इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एआई यूटीयूसी, सेवा, टी यू सीसी सहित केंद्र एवं राज्य सरकारों
में कार्यरत स्वतंत्र फेडरेशनों, एसोसिएशनों ने किया है।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ( इंटक) काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद सोनी एवं महामंत्री अर्जुन लाल निमावत ने बताया कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी और जनविरोधी नीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी हड़ताल की जाएगी। हमारी मांग तीनों मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं, किसान विरोधी कानूनों को वापस लिया जाए। सार्वजनिक क्षेत्र जैसे रेलवे, आयुध कारखानों, बंदरगाहों, बिजली उद्योग की कंपनियों, बीमा कंपनी, कोयला खदानों, एयर इंडिया सड़क परिवहन, का निगमीकरण, निजीकरण बंद किया जाए सहित अन्य। इसके लिए सभी एकजुट हैं और पूर जोर से विरोध किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36YA8gy November 23, 2020 at 05:50AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments