STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

जबलपुर से इंदौर और सोमनाथ जाने वाली स्पेशल ट्रेन का 1 से नया टाइम टेबल जारी

जबलपुर से इंदौर और सोमनाथ जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का 1 दिसंबर से नया टाइम टेबल आ गया है। इसमें गाड़ी संख्या 02292 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल 1 दिसंबर से जबलपुर स्टेशन से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9.35 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। पिपरिया रात 1.43 बजे आएगी। इस गाड़ी के इटारसी आने का समय रात 3:05 बजे रहेगा। यहां 15 मिनट रुकेगी। होशंगाबाद 3:38 बजे पहुंचेगी।

02291 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस : स्पेशल 2 दिसंबर से इंदौर स्टेशन से शाम 7.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5.40 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी होशंगाबाद रात 1.03 बजे व रात 1:40 बजे इटारसी आएगी और 1.55 पर रवाना होगी। पिपरिया रात 3.03 बजे पहुंचेगी। इसका स्टॉपेज जबलपुर, मदनमहल, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, बेरछा, मक्सी, देवास, इंदौर रहेगा।

01464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल 1 दिसंबर से अगली सूचना तक सप्ताह में 5 दिन प्रति मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को जबलपुर स्टेशन से चलेगी। यहां से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 5.55 बजे सोमनाथ स्टेशन पहुंच जाएगी। यह गाड़ी पिपरिया शाम 4.38 बजे, इटारसी 6.05 बजे और होशंगाबाद शाम 6.33 बजे पहुंचेगी।

01463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल : 3 दिसंबर से अगली सूचना तक सोमनाथ स्टेशन से सुबह 9.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1.25 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी होशंगाबाद सुबह 8.13 बजे, इटारसी 9 बजे, पिपरिया 10.28 बजे रुकेगी।

इसका स्टाॅपेज मदन महल, श्रीधाम, करकबेल, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा, पिपरिया, साेहागपुर, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सिहोर, पारबती, कालापीपल, शुजालपुर, अकोदिया, काली सिंध, बेरछा, मक्सी, उज्जैन जंक्शन, नागदा, खचरोड, रतलाम, मेहनगर, दाहोद, गोधरा जं., देरोल, छायापुरी, आनंद जं., नाडियाड जं., महेमदाबाद खेड़ा रोड, मणिनगर, अहमदाबाद जं.,विरमगाम जं., सुरेन्द्र नगर, थान जं., वांकानेर, राजकोट, विरपुर, जेतलसर जं., जूनागढ़ जं., मलिया हतिना, एवं वेरावल।

01466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल

4 दिसंबर से अगली सूचना तक सप्ताह में 2 दिन प्रति सोमवार एवं शुक्रवार को जबलपुर स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 5.55 बजे सोमनाथ स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 5 दिसंबर से सोमनाथ स्टेशन से सुबह 9.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4.25 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी कटनी-बीना, भोपाल होकर निकलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सांकेतिक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fMTysx November 29, 2020 at 05:10AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC