त्योहारों के समय एक के बाद एक हो रही लूट की घटनाओं से लोगों में दहशत है। चार दिन में तीसरी वारदात होने से पुलिस प्रशासन भी सकते में है। मंडी व्यापारी और कपड़ा व्यापारी से हुई लूट की घटना के बाद शुक्रवार दोपहर 11.30 बजे शिवगढ़-थांदला रोड पर उंडीखाली में बंधन बैंक के कर्मचारी से 1.50 लाख रुपए लूट लिए। जानकारी अनुसार बैंक के कर्मचारी राजेश शर्मा ग्राम शिवगढ़, महुड़ा, चेनपुरा के समूहों से बैंक की वसूली कर लौट रहे थे।
शर्मा से बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए, बैग में 1.50 लाख रुपए थे। बदमाशों ने इतनी तेजी से वारदात को अंजाम दिया कि शर्मा को संभलने का मौका ही नहीं मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन लड़के सफेद कलर की बाइक पर सवार थे। जिस पर नंबर प्लेट भी नहीं थी।
गत दिनों मंडी व्यवसायी से हुई लूट में भी सफेद कलर की बाइक उपयोग की गई थी। जो मंडी के सीसी टीवी फुटेज मे दिखाई दे रही है। घटना को लेकर थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने कहा वारदात की विवेचना की जा रही है। क्षेत्र में किसी गैंग के सक्रिय होने की आशंका है, जो लगातार वारदातों को अंजाम दे रही है।
मंडी व्यापारी से लूटे गए रुपए नाले में फेंके गए बैग में मिले : बुधवार सुबह मंडी में हुई लूट की घटना में व्यापारी से छीना गया बैग ग्राम बड़ा गुड़ा में एक नाले में पड़ा मिला था। जिसकी सूचना राहगीरों ने मंडी व्यवसायी को दी थी। मंडी व्यापारी दितिया अमलियार ने थाना प्रभारी से सपंर्क कर मौका पर जाकर बैग जब्त किया। जिसमें से करीब 76 हजार रुपए मिले। दितिया का कहना है रुपए बैग के पिछले हिस्से में रखे थे, जिसे लुटेरे देख नहीं पाए और बैग फेंककर भाग गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IsRAlb November 15, 2020 at 05:21AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments