STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

10 से अधिक मकान की दीवार और टीन की चादर उड़ी

बुधवार रात को नगर सहित आसपास के गांवों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। मावठे की हुई इस बारिश से आखीपुरा व चिनगुन गांव में कई मकानों की दीवार ढह गई। वहीं कई मकानों की टीन की चादर उड़ गई। दीवार गिरने से लोगों का घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया। गांव के मुख्य मार्ग पर बड़ा पेड़ गिरने से रास्ता बंद हो गया। साथ ही गांव की बिजली गुल हो गई। इसे दूसरे दिन बिजली कर्मचारियों ने दुरुस्त किया।
आखीपुरा में तेजु राठौड़ के खलिहान की टीन की चादर उड़ गई व दीवार गिर गई। इसी तरह चिनगुण नया पूरा में हुमुम अकोदिया के मकान की दूसरी मंजिल की दीवार पड़ोस में रहने वाले गेंदाबाई पति गोविंद के मकान पर गिर गई। इससे टीन की चादर, घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया। गांव के ही कड़वा घाड़से के मकान की चादर उड़ गई। पिछले हिस्से की दीवार गिर गई। हीरालाल अकोदिया व सुकनबाई के मकान की दीवार गिरने से घर में रखा घरेलू सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गांव के मुख्य मार्ग पर नीम का बड़ा पेड़ गिरने से शाम से दूसरे दिन दोपहर तक मार्ग बंद रहा। ग्राम पंचायत के सहयोग से पेड़ को हटाया गया। पेड़ गिरने से बिजली के पोल के तार टूट गए। इससे पूरी रात गांव में अंधेरा पसरा रहा। दूसरे दिन विविकं के कर्मचारियों ने तारों को दुरुस्त किया। करही बिजली कंपनी के जेई राजमणी ने बताया जहां पर बिजली के पोल व तार टूट गए हैं। उन्हें कर्मचारियों के सहयोग से दुरुस्त कराया जा रहा है। अतिरिक्त तहसीलदार विजेंद्र कटारे ने बताया जिन घरों में नुकसानी हुई है। वहां पर पटवारियों द्वारा निरीक्षण कर नुकसानी रिपोर्ट बनाई जा रही है। सभी को राहत दिलाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
More than 10 house walls and tin sheet flew


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35OgjJA November 20, 2020 at 05:15AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC