जिलेभर के दिव्यागों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए बुधवार को डायवर्शन रोड स्थित नर्मदा भवन शिविर हुआ। शिविर में दिव्यांग बैशाखी, साइकिल, बैटरीयुक्त बाइक सहित ग्राम पंचायतों में रोजगार मांगा। अफसरों ने कहा कि यूडीआईडी के लिए शिविर है। दिव्यांग संगठन के पदाधिकारियों ने शिविरों को सरकारी राशि का दुरुपयोग बताया, क्योंकि यूडीआईडी तो ग्राम पंचायत के माध्यम से बनाए जा रहे थे। प्रगतिशील विकलांग कल्याण ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष ललित चावला ने बताया कि शिविर में कई दिव्यांगों को परेशानी हुई। इसी तरह जिलेभर में शिविर लगाए हैं। यहां भी कई समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है।
खरगोन जिले में 21 हजार दिव्यांग रजिस्टर्ड
दिव्यागों ने बताया कि जिलेभर में 21 हजार दिव्यांग रजिस्टर्ड है। इसमें मनरेगा सहित अन्य कार्यों मंे रोजगार मिलना चाहिए। इसमें न्यूनतम दिव्यांग को ग्राम पंचायत मंे 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाना जरूरी है,लेकिन पंचायतों में ऐसा नहीं हो रहा है। जिलेभर में केवल 821 दिव्यांगों को ही मजदूरी दी गई है। भीकनगांव के नागझिरी के दिव्यागं रामकिशन ने रोजगार मांगा तो उसे देने से इंकार कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e7FBEW October 29, 2020 at 05:13AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments