कोरोना महामारी के चलते जिला अस्पताल मंे मरीजों के लिए तैयार हुए 12 बेड के आईसीयू का उद्घाटन शुक्रवार को होगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेशभर के आईसीयू के साथ खरगोन के आईसीयू का भी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। हालांकि आईसीयू दो माह देरी से शुरू हो रहा। इस बीच अब कोरोना संक्रमण के मरीज भी कम आने लगे हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज आने वाले समय पर आईसीयू नहीं होने से कई मरीजों की जान भी गई और कई मरीजों को इंदौर भी रैफर करना पड़ा। सिविल सर्जन डॉ. आर जोशी ने बताया कि तैयारियां पूरी हो गई है। 23 अक्टूबर को आईसीयू का ऑनलाइन उद्घाटन होगा। इसके बाद मरीजों को वेंटीलेटर की सुविधाएं मिलने लगेगी।
निजी अस्पताल जैसा हुआ तैयार: करीब 97 लाख की लागत से आईसीयू तैयार हुआ है। यहां वार्ड के अंदर आने के बाद ऐसा लगता है जैसे निजी असपताल में हो। यहां आईसीयू शुरू होने से मरीजों का नि:शुल्क इलाज होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3meJbzJ October 22, 2020 at 05:20AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments