ठाकुर देवालय मंदिर में अधिक मास पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज पंचम दिवस पूर्ण हुआ। गोवर्धन को छप्पन भोग लगाए गए। कथा व्यास पंडित अजय कृष्णा रसिक ने बताया कि अपने बच्चों के जन्मदिन पर भगवान के सामने घी के दीपक जलाएं। जिससे बच्चे के जीवन में प्रकाश आ जाए। बालक के जन्मदिन में उससे मोमबत्ती जलवा के बुझवाएं मत। क्योंकि आप अपने मुख से कहते हैं बालक से कि बेटा जलाओ और उसी से तो बाद में कह देते हो कि बुझा दो। पहले तो आप कहते हो बालक के जीवन में प्रकाश हो जाए। इसीलिए दीपक जलाए जाते हैं और उसी बालक से आप कहते हो दीपक को बुझा दो। ऐसा कर वह अपने जीवन में अंधकार कर लेता है। इसलिए बच्चों से दीपक जलवाएं। बुझवाएं नहीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33Gpjz2 October 08, 2020 at 05:37AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments