(दिनेश जोशी) देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की एक गंभीर चूक सामने आई। कोरोना संकट के चलते लॉ की जो परीक्षाएं होना ही नहीं हैं, उसका आदेश प्रबंधन ने निकाल दिया है। यूनिवर्सिटी द्वारा कॉलेजों को जारी पत्र में कहा गया है कि एलएलबी प्रथम, चतुर्थ तथा बीए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी, बीबीए एलएलबी प्रथम, चतुर्थ, छठे और आठवें सेमेस्टर की परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाना है। इसके लिए 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन अंक भेजेें। यूनिवर्सिटी ने इस पत्र में राज्य शासन के आदेश का हवाला दिया। ज्यादातर सेमेस्टर में जनरल प्रमोशन के तहत छात्रों से असाइनमेंट लेकर ही रिजल्ट तैयार किए जाना हैं। इन कोर्स में 3 हजार से ज्यादा छात्र हैं। उनके सामने परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति है।
कॉलेज कोर्ट जाने की तैयारी में, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मानी चूक
यूनिवर्सिटी के आदेश के खिलाफ शहर के लॉ कॉलेजों ने कोर्ट जाने की चेतावनी दी है। वहीं दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी ने अपनी चूक मान ली है। कॉलेजों का कहना है कि जब तक यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस मामले में संशोधित आदेश जारी नहीं करता, तब तक असमंजस बना रहेगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी का कहना है मेरी जानकारी में अभी मामला आया है। हम एक-दो दिन में असमंजस दूर कर देंगे।
यूजी सेकंड ईयर के रिजल्ट आना शुरू, बीकॉम, बीएससी का जारी
यूनिवर्सिटी ने यूजी प्रथम वर्ष के बाद अब द्वितीय वर्ष के रिजल्ट भी जारी करना शुरू कर दिया है। बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स और बीएससी द्वितीय वर्ष के रिजल्ट जारी कर दिए गए। बाकी रिजल्ट भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार 5 दिन में सारे रिजल्ट जारी हो जाएंगे, जबकि यूजी अंतिम वर्ष के रिजल्ट 20 से 31 अक्टूबर के बीच जारी होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GrUUMs October 08, 2020 at 05:14AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments