मालथौन में अतिक्रमण विरोधी मुहिम जारी है। शनिवार काे अतिक्रमण में बने ढाबा पर जेसीबी चलाई गई। मालथौन के टोल प्लाजा के पास वन विभाग की भूमि पर बने ढाबा रामराजा सरकार को प्रशासन ने जेसीबी से गिरा दिया।
जानकारी के मुताबिक ढाबा वनविभाग की रिजर्व फाॅरेस्ट भूमि के आरएफ 111 में अतिक्रमण कर बनाया गया था। तहसीलदार सतीश वर्मा, उप वनमंडलाधिकारी डीपी गुप्ता और पुलिस बल की मौजूदगी में ढाबा को जमींदोज किया गया।
टोल प्लाजा के पास संचालित यह ढाबा कांग्रेस नेता ऋषिप्रताप सिंह बुंदेला का बताया गया है। पिछले दिनाें अतिक्रमण विरोधी मुहिम में वनविभाग की मड़ावन बीट की सैकड़ों एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाकर भूमि काे मुक्त कराया गया था। वहीं राजस्व की भूमि में बने कांग्रेस नेता राजेन्द्र सिंह दरी के बेटे संजू दरी के ढाबे काे ताेड़ा गया था। तब भी जेसीबी चलाकर प्रशासन ने कार्रवाई की थी।
संचालक काे पहले नाेटिस दिया था
रिजर्व फाॅरेस्ट की भूमि आरएफ क्रमांक 111 में अतिक्रमण कर ढाबा बनाया गया था। ढाबा संचालक को पहले नोटिस देकर सूचित भी किया गया।
-डीपी गुप्ता, उप वनमंडलाधिकारी, वन मंडल सागर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Hcsczf October 18, 2020 at 04:59AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments