कोरोना संक्रमण की शुरुआत (25 मार्च) से बंद किए गए शहर के 30 बड़े पार्काें के ताले सोमवार को दोपहर बाद खोल दिए गए। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के बाद नगर निगम ने शाम तक सभी पार्काें को खोल दिया। हालांकि पार्क खुलने की सूचना न होने के कारण शाम को लोगों की आवाजाही कम ही रही।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा जारी आदेश में चिड़ियाघर खोलने को लेकर कोई उल्लेख नहीं किया गया है, इस कारण गांधी प्राणी उद्यान फिलहाल बंद रहेगा। निगम के पार्क अधीक्षक मुकेश बंसल ने बताया कि चिड़ियाघर काे छाेड़कर सभी पार्क खाेल दिए गए हैं। कटोरा ताल का काम के पूरा न होने के कारण यहांं आवाजाही बंद रहेगी।
ये पार्क खुले... फूलबाग स्थित गांधी उद्यान, अंबेडकर पार्क, जलविहार, अम्मा महाराज की छत्री का पार्क, मुरार का संजय उद्यान, गोगाजी पार्क, आनंद नगर का बड़ा पार्क, कंपू स्थित नेहरू पार्क, छत्री स्थित लेडीज पार्क में।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jx7NlB October 27, 2020 at 05:15AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments