साइबर अपराध और मानव तस्करी काे लेकर पुलिस प्रशिक्षण शाला में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। तीन दिन चले प्रशिक्षण सत्र में मानव तस्करी काे लेकर सीआरपीसी में किए गए नए प्रावधानाें की जानकारी दी गई।
एसपीपुलिस प्रशिक्षण शाला राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) अरुणा मोहन राव ने सत्र की शुरुआत की।
हैदराबाद प्रज्जवला संस्थान की संस्थापक पदमश्री सम्मान प्राप्त सुनीथा कृष्णन्न ने अपराधों में समाज एवं पुलिस के समाने चुनौतियों के संबंध में व्याख्यान दिया। साइबर अपराध के मामले के एक्सपर्ट योगेश पंडित ने साइबर के माध्यम से होने वाले मानव तस्करी के अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के तृतीय एवं अंतिम दिवस मंदसौर जिले के जिला आभियोजन अधिकारी नीतेश कृष्णन्न एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर के सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अभिषेक बुंदेला ने मानव तस्करी के कानूनी प्रावधानों के विषय में जानकारी दी। समापन सत्र में पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) अनुराधा शंकर ने आभार माना। प्रशिक्षण में उप पुलिस अधीक्षक एसके शुक्ला, एसके मार्टिन, एडीपीओ अभिषेक बुन्देला, निरीक्षक अफरोज खान आदि शामिल हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Sy2xDg October 08, 2020 at 05:35AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments