STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

चार दिन बाद खुली मंडियों में बंपर आवक, डेढ़ हजार से ज्यादा वाहन लेकर पहुंचे किसान

चार दिन के बाद आनंद नगर की कपास मंडी व बिस्टान रोड की अनाज मंडी खुली। दोनों मंडियों में डेढ़ हजार से ज्यादा वाहन व बैलगाड़ी पहंुंची। आगामी दिनों में आवक बढ़ेगी। क्योंकि मौसम भी साफ हो गया है। त्योहार भी खत्म हो गए।
कपास मंडी में दिनभर में 630 वाहन व 130 बैलगाड़ी से कपास पहुंचा। यहां कुल 7 हजार क्विंटल की आवक हुई। अधिकतम भाव 5725 से 3800 रुपए भाव रहा। कपास की अच्छी गुणवत्ता के कारण सीसीआई भी ज्यादा खरीदी कर रही है। खरगोन मंडी में सीसीआई ने 3 हजार क्विंटल कपास खरीदा है। इसी तरह जिले में भीकनगांव में 1250, कसरावद से 1404 क्विंटल, सनावद से 350 क्विंटल व करही कपास मंडी से 188 क्विंटल कपास कपास खरीदा गया।
अनाज मंडी में 8 हजार बोरी से ज्यादा आवक
गेहूं 1650 से 1881 रुपए तक 600 बोरी, मक्का 1070 से 1367 रुपए तक 6 हजार बोरी, सोयाबीन 3500 से 4170 रुपए 1600 बोरी, ज्वार 1109 रुपए से 1150 रुपए 20 बोरी आवक हुई।
वाहनों पर मिलेंगे 10 लाख ज्यादा
जिलेभर में अवैध शराब परिवहन करने पर पकड़ाए वाहनों की नीलामी टेंडर हुए। इसमें विभिन्न प्रकार के 60 वाहन व 1 सरकारी वाहन के टेंडर बुलाए थे। इसमें 48 वाहनों पर 16 लाख 72 हजार 420 रुपए सरकारी मूल्य था। इसके लिए 27 लाख 40 हजार 510 रुपए के उच्चतम टेंडर मिले हैं। यह तय मूल्य से 10 लाख 68 हजार 90 रुपए ज्यादा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After four days, bumper arrivals in open mandis, farmers arrived with more than one and a half thousand vehicles


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e5ojIw October 29, 2020 at 05:16AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC