सांवरेन गोल्ड बांड स्कीम के आखिरी दिन शुक्रवार को मुख्य डाकघर ने 72 ग्राम सोना बेचा है। इसे मिलाकर विभाग में कुल 108 ग्राम सोना बिका है। इसकी कुल कीमत 5 लाख 45 हजार 508 रुपए है। डाक अधीक्षक प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि गोल्ड बांड स्कीम की तरफ ग्राहकों का अच्छा रुझान रहा और इस दौरान हमने 108 ग्राम सोना बेचा है। स्कीम में डाक विभाग ने 50,510 प्रति दस ग्राम के भाव से ग्राहकों को सोना बेचा है।
अगली सीरीज 9 नवंबर से फिर - आरबीआई ने सोने के विकल्प के तौर पर स्कीम शुरू की है। इसमें 1 ग्राम से 500 ग्राम सोने के बांड के रूप में निवेश किया जा सकता है। इसमें सोने की जगह सर्टिफिकेट मिलेगा। सांवरेन गोल्ड बांड की अगली सीरीज 9 नवंबर से फिर आएगी। जो 13 नवंबर तक चलेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lTCYZZ October 17, 2020 at 05:22AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments