पांच दिन पहले नेशनल हाइवे-52 पर दो बाइक सवारों को लूटने वाले बदमाशों को मक्सी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर की रात बाइक सवार शशिकांत तिवारी से तीन नकाबपोश बदमाशों ने बंजारी के पास बाइक, मोबाइल और नकदी छुड़ा ली थी।
अगले दिन फरियादी ने इसकी शिकायत मक्सी पुलिस को की, जिसके बाद उसी दिन तीनों बदमाशों ने चुराई हुई बाइक से बंजारी के पहले टावर के पास बाइक सवार दंपती को अपना निशाना बनाकर उनसे सोने की चेन, झुमकी, मोबाइल और नकदी लूट लिए थे ।
घटना के बाद मक्सी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। 28 अक्टूबर को पुलिस ने घेराबंदी कर तीन में से दो आरोपियों को ग्राम सामगी की खाल के पास से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने दोनों लूट की घटना को अंजाम देना कबूला है। इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई बाइक, सोने की चेन और दो झुमकी बरामद कर ली।
जांच अधिकारी एसआई केसी सिरवी ने बताया कि आरोपी अर्जुन पिता मानसिंह गुर्जर निवासी बंजारी और अम्बाराम पिता बाबूलाल मंडोर निवासी सामगी ने दो दिन में दो राहगीरों को निशाना बनाकर कर उनसे लूट की थी। तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इनका एक साथी खुमेर सिंह गुर्जर फरार है, जिससे मोबाइल और नगदी बरामद करना बाकी है। तीनों आरोपियों के खिलाफ लूट की धाराओं में केस दर्ज कर दो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HN5k9x October 31, 2020 at 05:34AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments