STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

रिटायर्ड टीआई ने फायरिंग कर ललकारा तो पत्थर बरसाते हुए भाग निकले डकैत

औद्योगिक नगर मंडीदीप में शनिवार-रविवार रात 3:30 बजे वार्ड-1 की काॅलोनी में गोलियां चलने से रहवासी सहम गए। बताया जा रहा है कि कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत टीआई जमनालाल सुंदरे के घर पर डकैती डालने के इरादे से कुछ नकाबपोश कॉलोनी में घुसे थे। इसकी सूचना मिली तो सुंदरे ने बदमाशों को ललकारते हुए फायर कर दिया, जिसके जबाव में दूसरी ओर से भी फायर किए गए। इसके बाद करीब 6 बदमाश पथराव करते हुए रेल पटरी की ओर भाग निकले।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनकी तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले। मंडीदीप टीआई राजीव जंगले ने बताया कि कुछ लोग भागते हुए कैमरे में कैद हुए हैं, जो धोती-कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं। मामले में रहवासियों का कहना है कि दूसरी ओर से भी गोली चली थीं, जबकि पुलिस इंकार कर रही है।

थाना प्रभारी राजीव जंगले ने बताया कि वार्ड एक के फूलचंद नगर में डकैत कोई वारदात करते उससे पहले ही रिटायर अफसर सुंदरे ने फायर करते हुए उन्हें खदेड़ दिया। हालांकि उन्होंने दूसरी ओर से गोली नहीं चलने की बात कही है। टीआई जंगले ने बताया कि कुछ लोग रेलवे ट्रैक की ओर भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, जो धोती कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं वेशभूषा से लगता है कि वे भील जाति के हैं।

एसपी ने कहा- पुलिस को पारदी गैंग पर संदेह
एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि उन्हें पारदी गिरोह पर संदेह है, इसलिए हमारी जांच का पूरा फोकस इसी समुदाय के लोगों पर है। उन्होंने कहा कि बाहर से आए रेलवे लाइन के पास लगे डेरों को सर्च करा रहे हैं। आसपास के गांव में इस जाति के लोगों के यहां कोई मेहमान तो नहीं आए, उनकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है। शहर भर के सीसीटीवी कैमराें की अलग-अलग टाइम की फुटेज भी चेक कराई जा रही है। ऐसी घटनाएं आगे से कोशिश करेंगे न हो।

रिटायर्ड पुलिस अफसर की प्रशंसा, सम्मानित करेंगे
सूचना मिलते ही रविवार सुबह एसपी मोनिका शुक्ला घटना स्थल पर पहुंची और साहस का परिचय देकर डकैतों को खदेड़ने वाले पूर्व टीआई की प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत करने की बात कही। पुलिस को हिदायत देते हुए कहा कि इस मामले की तह तक पहुंचकर डकैतों को पकड़े। इस दौरान एसडीओपी मलकीत सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उनके साथ मौजूद थे।

सूचना मिली- कुछ नकाबपोश आ रहे हैं
सुंदरे को सूचना मिली थी कि 6 नकाबपोश एक सूने घर से निकलकर उनके घर की ओर आ रहे हैं। इस पर सुंदरे ने दूर से ही बदमाशों को ललकारते हुए फायर कर दिया। दूसरी ओर से भी फायर हुआ तो सुंदरे ने दो फायर और किए। इसके बाद बदमाश पत्थर बरसाते हुए भाग निकले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Encounter of dacoits, absconding after firing 4 rounds from both sides; CCTV cameras caught dacoits wearing dhoti-kurta


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FG3nev October 19, 2020 at 05:20AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC