हाथरस की पीड़िता के लिए पिछले दिनों रहीमपुरा में बलाई समाज ने कैंडल मार्च निकाला। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। समाजजनों ने दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब जुल्म सहना नहीं उसका मुकाबला करना होगा। युवतियां व महिलाओं को झांसी की रानी जैसी योद्धा व फूलनदेवी जैसा बनना होगा। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान निबस सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष विजय कोचलें आदि शामिल हुए। इधर हाथरस की घटना को लेकर नागझिरी के डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक में बलाई समाज के युवाओं व बेटियों ने कैंडल मार्च निकाल कर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36oPWdP October 03, 2020 at 05:09AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments