अनाज मंडी में उपज बेचने के बाद किसानों को दो लाख रुपए तक नकद मिलना चाहिए लेकिन अनाज मंडी के अधिकतर व्यापारी किसानों को नकद की जगह आरटीजीएस से भुगतान कर रहे हैं। ऐसे में किसानों को नकद राशि नहीं मिल पा रही है। बावजूद मंडी प्रशासन का ध्यान नहीं है।
मंडी बोर्ड के आदेशानुसार कोई किसान यदि मंडी में माल बेचता है तो दो लाख रुपए तक नकद मिलना चाहिए। यदि इससे ज्यादा राशि है तो दो लाख रुपए नकद व इससे ऊपर की राशि का भुगतान आरटीजीएस से होना चाहिए लेकिन किसानों को व्यापारी नकद की जगह आरटीजीएस से ही भुगतान कर रहे हैं। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष ललित पालीवाल ने बताया कि उपज बेचने के बाद किसानों को नकद भुगतान के आदेश हैं। किसान नकद राशि मिलती है तो उसे यदि बाजार से कुछ खरीदारी करना है तो कर सकता है। बावजूद इस आदेश का मंडी में पालन नहीं किया जा रहा है और किसानों को नकद की जगह आरटीजीएस से भुगतान किया जा रहा है।
हम मंडी में रोज अनाउंसमेंट करा रहे हैं, किसान शिकायत करें
मंडी सचिव एमएल बारसे ने बताया कि दो लाख रुपए तक का भुगतान आदेश है और भुगतान किया भी जा रहा है। हम इसके लिए मंडी में रोज अनाउंसमेंट करा रहे हैं कि व्यापारी किसान को नकद भुगतान करें। वहीं किसान भी व्यापारी से नकद राशि प्राप्त करें। बावजूद यदि कोई व्यापारी भुगतान नहीं कर रहा है तो किसान शिकायत करें ताकि हम संबंधित व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई कर सकें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dzJvGe October 18, 2020 at 04:55AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments