हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी चुनाव नहीं कराए जाने पर वकीलों ने स्टेट बार काउंसिल को इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए पत्र लिखा है। इसमें उल्लेख किया है कि जब राज्य में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं तो फिर 15 सौ सदस्यों वाली एसोसिएशन के चुनाव क्यों नहीं कराए जा रहे हैं।
पूर्व अध्यक्ष अनिल ओझा सहित अन्य वकीलों ने पत्र में उल्लेख किया है कि विगत मई में ही कार्यकारिणी का कार्यकाल खत्म हो चुका है। पांच माह बीत चुके हैं, लेकिन चुनाव कराए जाने की कोई सुगबुगाहट तक नहीं है। हाई कोर्ट में भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई शुरू हो चुकी है।
खुद काउंसिल की नई कार्यकारिणी की मतगणना कोरोना काल में ही पूरी हुई है। ऐसे में एसोसिएशन को भी बैठक बुलाकर चुनाव कार्यक्रम जारी करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि एसोसिएशन का कार्यकाल एक वर्ष के लिए रहता है। इस बार अध्यक्ष पद के लिए तीन से चार वकील दावेदार हैं। सचिव पद के लिए भी लगभग इतने ही उम्मीदवार हैं। हर साल गर्मी की छुट्टी लगने से एक-दो दिन पहले चुनाव हो जाते थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jaDZLx October 19, 2020 at 05:14AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments