(गुरुदत्त तिवारी) कोराना संक्रमण फैलने के डर से वीरान हो गए ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) के बाहर फिर से लोगों की लाइनें लगने लगी हैं। त्योहारी सीजन और कोराना संक्रमण घटने की खबरों के बाद बैंकों के सबसे लोकप्रिय ऑल्टरनेट चैनल में लॉकडाउन के पहले की तुलना में अब 90% तक ट्रांजेक्शन होने लगे हैं।
बैंकों के लिए एटीएम का प्रबंधन देखने वाली एजेंसियों को भरोसा है कि नवंबर के पहले हफ्ते तक एटीएम में कार्ड का उपयोग करने वालों की संख्या पिछले साल से ज्यादा हो सकती है। उल्लेखनीय है कि मार्च, अप्रैल में एटीएम में जाने वालों की संख्या में 60 से 70% की गिरावट आ गई थी, जबकि ग्राहकों काे सुविधा देने के लिए कड़े प्रतिबंधों के समय में भी एटीएम बंद नहीं किए गए। पुलिस प्रशासन ने भी पैसा निकालने जा रहे लोगों को नहीं रोका।
वजह... त्योहारी सीजन और कोराना के मरीजों में आ रही है कमी
अब कैश में ही खरीदी... एटीएम का प्रबंधन देख रही एक वेंडर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि लोगों में डर हावी था कि करंसी नोट से भी कोराना फैल सकता है, इसलिए लोग एप के जरिए ही पेमेंट कर रहे थे। अब बाजार में 85% तक खरीदी कैश में ही हो रही है।
प्रदेश और राजधानी में एटीएम
प्रदेश में कुल एटीएम- 9000
रोजाना धन की निकासी- 4.5 कराेड़
राजधानी में एटीएम- 1000
रोजाना धन की निकासी- 50 लाख रुपए
ऑनलाइन पेमेंट पर अभी भरोसा नहीं
राजधानी पेट्रोल पंप एसोसिएशन के महासचिव नकुल शर्मा कहते हैं कि पेट्रोल पंप पर कार्ड और यूपीआई से पेमेंट 20% तक बढ़ गए थे, लेकिन अब फिर लोग कैश पर लाैट रहे हैं। रोजाना होने वाले पेमेंट में कैशलेस का हिस्सा अब घटकर 10% पर आ गया है। हालांकि पेट्रोल पंप संचालक ग्राहकों को कैशलेस पेमेंट के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। साथ ही उसके फायदे भी बता रहे हैं।
मार्च व अप्रैल की तुलना में एटीएम से धन निकासी दोगुनी हो चुकी है
मार्च और अप्रैल की तुलना में एटीएम की धन निकासी दोगुनी हो चुकी है, लेकिन पिछले साल के मुकाबले अभी 10% कम है। आने वाले एक या दो हफ्तों में कार्ड यूजेज पिछले साल से ज्यादा हो सकते हैं।
अनिल श्रीवास्तव, सीनियर मैनेजर, एफएसएस
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37qmF2Y October 21, 2020 at 05:26AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments