नागलवाड़ी शिखरधाम मार्ग पर सोमवार दोपहर 12 बजे अचानक आग लग गई। वैन में सवार बड़वाह निवासी एक ही परिवार के 8 लोगों ने वैन से उतरकर अपनी जान बचाई। मंदिर समिति के लोगों ने पाइप लाइन से पानी डालकर आग बुझाई। सूचना मिलने पर नागलवाड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
नागलवाड़ी थाने के एएसआई सुनील रघुवंशी ने बताया वैन एमपी 09 बीए 5591 में बड़वाह निवासी अखिलेश पिता बाबूलाल चंद्रवंशी परिवार समेत 8 सदस्य भिलट देव के दर्शन करने के लिए शिखर धाम पर चढ़ रहे थे। वैन का इंजन गर्म होने से पेट्रोल पाइप फट गया और नीचे से आग लग गई।
वैन में सवार 3 पुरुष, 2 महिलाओं व 3 बच्चों ने उतरकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में पूरी वैन जलने लग गई। मंदिर समिति ने पाइप लाइन से पानी डालकर आग बुझाई। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। शिखर धाम की सड़क जर्जर होने से हादसे हो रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H6hZVf October 20, 2020 at 05:09AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments